आप भी जानिए ‘वंदे मातरम्’ की कैसे हुई थी रचना, रचनाकार की आज है जयंती

26 June 2018
🚩‘वंदे मातरम्’ इस वंदनीय गीतकी रचना अक्षयनवमी अर्थात् कार्तिक शुक्ल नवमी (७.११.१८७५) के दिन बंकिमचंद्र चटोपाध्यायजीने की । भारतीयोंको प्रेरित करनेवाल, स्वतंत्रता संग्राममें प्रेरणादायी बने ‘वंदे मातरम्’ के संदर्भमें जानकारी प्रस्तुत है !
🚩‘वंदे मातरम्’की उत्प्रेरणा और मार्गक्रमण
You also know how the ‘Vande Mataram’ was
composed, the creation of today is Jayanti
🚩अनेक प्रमाणोंद्वारा अब सिद्ध हुआ है कि, ‘वंदे मातरम्’ यह गीत नवंबर 1875 में रचा गया । ‘आमार दुर्गोत्सव’ तथा ‘एकटी गीत’, ये बंकिमचंद्रजीके दो लेख और ‘कमलाकान्तेर ऐसो ऐसो’ यह पूर्णचंद्र चटोपाध्यायजीका लेख, इन तीनों लेखोंके आधारपर वर्ष 1875 की दुर्गापूजामें अष्टमीकी रात्रि बंकिमचंद्रजीको भारतमाताके दर्शन हुए होंगे । उन्हींके शब्दोंमें उसे पढना चाहिए – मैं अपनी नौकामें विहार कर रहा था । मैंने क्षितिजके छोरपर अत्यंत दूर लहरोंपर देखा, तो मातृदेवताकी स्वर्णमूर्ति थी । हां, वही मेरी माता, मेरी मातृभूमि थी । भूमिके रूपमें माता, पृथ्वीके रूपमें असंख्य रत्नोंसे अलंकृत । उसकी रत्नजडित दशभुजाएं दसों दिशाओंमें फैली हुई थीं । उन दसों भुजाओंमें विविध शस्त्र और अस्त्र विभिन्न शक्तियोंके रूपमें चमक रहे थे । उसके पैरोंतले शत्रु छिन्न-भिन्न और हीन-दीन होकर कुचला गया था । उसका शक्तिशाली वाहन सिंह उसके चरणोंके समीप ही शत्रुको खींचकर नीचे गिराता हुआ दिखाई दे रहा था । अरिमर्दिनी, सिंहवाहिनी माते, तुम्हें मेरा प्रणाम ! वंदे मातरम् !!’
🚩मनकी ऐसी उन्नत भावावस्थामें बंकिमचंद्रजी ने यह गीत लिखकर पूरा तो किया, परंतु उस कालमें अधिकांश लोगोंको वह जंचा नहीं । बंकिमचंद्रजीके घर अनेक लेखकमित्र अपने- अपने नवीन लेखनके विषयमें चर्चा करने हेतु एकत्र आते थे । इस गीतपर भी भली चर्चा हुई । किसीने कहा कि, इसमें श्रुतिमाधुर्य नहीं, तो किसीने कहा, ‘‘इसका व्याकरण बिगड गया है । ‘सस्य शामलाम’, ‘भुजैधृत’, ‘द्वित्रिंशत्कोटी’ जैसे शब्द रसहानि कर रहे हैं । इतना अच्छा गीत है, परंतु आधा बंगाली और आधा संस्कृत भाषामें लिखकर पूरा बिगाड दिया है ।’’ बंकिमचंद्रजीने उनसे इतना ही कहा कि, आपको न भाया हो, तो मत पढिए । मुझे जो अच्छा लगा, वही मैंने लिखा है । लोगोंको क्या अच्छा लगता है, क्या भाता है, इसीका विचार कर क्या मैं लिखूं ? उसी कालावधिमें वे और उनके बडे बंधु संजीबचंद्र ‘बंगदर्शन’के संपादक थे । ‘बंगदर्शन’की नवीन पत्रिकाके मिलानका काम अंतिम स्तरपर था, तब उसमें कुछ स्थान शेष था । बंकिमचंद्रजीके पटलके खंडमें (दराजमें) रखी कविताकी व्यवस्थापकोंने परिशिष्टके रूपमें मांग की । कुछ रुष्ट होकर ही उन्होंने कविता देनेके लिए हां की । एक बार उनकी बेटीने भी बताया, ‘लोगोंको यह गीत कुछ भाया नहीं । मुझे भी अधिक नहीं भाया’ । उन्होंने कहा, ‘‘यह कविता अच्छी है अथवा नहीं, इसका पता अब नहीं चलेगा, कुछ समयोपरांत उसका महत्त्व लोगोंको समझमें आएगा । उस समय कदाचित मैं जीवित भी न रहूं; परंतु आप रहेंगे । एक दिन ऐसा आएगा कि पूरे देश और देशवासियोंके मुखमें यह गीत वेदमंत्रसमान होगा ।’’
🚩यथार्थमें वैसा ही होना था । केवल 56 वर्षकी आयुमें 14-15 उपन्यास, गद्य लेखनके कुछ ग्रंथ, कविता संग्रह और ‘वंदे मातरम्’ यह महामंत्र भारतवासियोंके लिए छोडकर बंकिमचंद्र स्वर्ग सिधार गए । उनकी पूरी आयुमें गीतकी धुन बनाने, स्वरलेखन करने जैसी बातें हुर्इं अवश्य; परंतु खरे अर्थमें वर्ष 1896 में कलकत्ता (आजका कोलकाता) में हुए कांग्रेसके अधिवेशनमें उनका कार्य लोगोंके सामने आया । खुले अधिवेशनमें गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोरजीने उसे गाया; परंतु उसके 9 वर्ष उपरांत ही बंगालके विभाजनके समय वह जनमानसमें घर करने लगा । प्रशासकीय सुविधाओंके लिए किया गया विभाजन इतना महंगा पडेगा, ऐसा लॉर्ड कर्जनने सोचा भी न था । वर्ष 1907 में अरविंद घोषने लिखा कि बंगालके लोग विभाजनके प्रति उदासीन थे । जब वे प्रेरणाके लिए यहां-वहां देख रहे थे, तब उसी मंगलक्षण किसीने ‘वंदे मातरम्’ कहा । लोगोंको मंत्र मिल गया और एक ही दिनमें पूरा राष्ट्र ‘देशभक्ति’ नामक धर्मका अनुयायी बन गया । ‘उत्तिष्ठ, जाग्रत’ (उठो, जागो) ऐसा संदेश ‘वंदे मातरम्’ने दिया । धार्मिक संकल्पनोंसे देशभक्ति, मांगल्य और मातृपूजनकी भावना जोडते हुए एक महान मंत्र बंकिमचंद्रजीने राष्ट्रको दिया ।
🚩भारतीयोंको प्रेरित करनेवाले ‘वंदे मातरम्’पर बंदी लानेवाला ब्रिटिश शासन
🚩‘वंदे मातरम्’ ये शब्द केवल बंगाली लोगोंके होंठोंपर ही नहीं, अपितु चूडियोंकी कलाकृतिमें (नक्काशीमें), कुर्ते और साडियोंके छोरोंपर (किनारोंपर) तथा दियासलाईके वेष्टनोंपर (कवरपर) भी दिखाई देने लगे । यह गीत राष्ट्रीय गीतके रूपमें सर्वत्र गाया जाने लगा । उसकी बढती लोकप्रियताके कारण वर्ष 1908 के आसपास ब्रिटिशने इस गीतके गायनपर बंदी लगा दी । विशेष बात तो यह थी कि ब्रिटिश और फ्रांसीसी ग्रामोफोनके आस्थापनोंने (कंपनियोंने) ही एवं उनके दलालोंने इस गीतका महत्त्व तथा लोकप्रियताको पहचानकर ग्रामोफोन ध्वनिमुद्रिकाएं (रेकॉर्ड्स्) बनाना आरंभ किया । आरक्षकोंने (पुलिसने) धावा बोलकर इन प्रतिष्ठानोंकी अधिकांश सामग्री नष्ट की । दुर्भाग्यसे रविंद्रनाथजीकी ध्वनिमुद्रिकाओंको छोडकर इस आरंभिक कालमें किया गया अन्य सर्व ध्वनिमुद्रण नष्ट हुआ है ।
🚩स्वतंत्रता संग्राममें प्रेरणादायी बने ‘वंदे मातरम्’पर लादी  गई बंदी देशवासियोंद्वारा नकारी जाना
🚩‘केवल दो ही शब्दोंवाले इन मंत्रवत् अक्षरोंकी जादू और मोहिनी इतनी थी कि सर्व प्रकारकी बंदी एवं बंधनोंको नकारकर यह गीत बंगालसे बाहर निकलकर देशभरमें सर्वत्र जन-जनके होठोंपर आया । सार्वजनिक सभाएं, सम्मेलन, आंदोलन और संग्राम, चलचित्रके गीत एवं नाट्यपद, एकल और वृंद गान, शास्त्रीय संगीतके कार्यक्रम (महफिलें), वाद्यवृंदका गायन जैसे अनेकानेक माध्यमोंद्वारा निरंतर लोगोंके बीच यह गीत गाता-बजता रहा । स्वतंत्रतापूर्व कालमें अनेकोंने यह गीत मुद्रित कर रखा । स्वतंत्रता संग्राममें ‘वंदे मातरम्’ यह प्रेरक घोषणा बनी, तो क्रांतिकारियोंके मुखमें वह सांकेतिक शब्द बन गया । मादाम कामाद्वारा बनाए गए कांग्रेसके प्रथम ध्वजपर ‘वंदे मातरम्’ अक्षर लिखे गए ।
संदर्भ : हिंदी मासिक सनातन प्रभात
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

10 thoughts on “आप भी जानिए ‘वंदे मातरम्’ की कैसे हुई थी रचना, रचनाकार की आज है जयंती

  1. I have to show thanks to the writer for rescuing me from such a setting. Because of looking throughout the the web and obtaining ways that were not pleasant, I assumed my life was over. Existing minus the solutions to the issues you have solved by way of your good short post is a serious case, and those which could have adversely damaged my career if I hadn’t come across your blog. Your good talents and kindness in handling all areas was tremendous. I am not sure what I would have done if I had not discovered such a point like this. I can now look ahead to my future. Thanks very much for your specialized and results-oriented guide. I won’t think twice to refer your site to anybody who desires recommendations about this subject matter.

  2. I simply needed to thank you very much once again. I am not sure the things that I could possibly have worked on in the absence of the secrets shown by you concerning my subject matter. It truly was an absolute frightful difficulty in my position, but witnessing a new professional strategy you managed that took me to leap with happiness. I am grateful for the assistance and in addition expect you find out what a powerful job you were accomplishing training many others through your websites. Most probably you have never met all of us.

  3. I wanted to write a quick message so as to thank you for these unique tips you are sharing at this website. My prolonged internet investigation has now been compensated with useful concept to go over with my co-workers. I would assume that we website visitors actually are truly lucky to be in a fantastic network with many special people with useful concepts. I feel very grateful to have used your webpages and look forward to some more awesome moments reading here. Thank you once more for everything.

  4. I have to express my respect for your generosity supporting people who must have help with in this topic. Your real commitment to getting the message all over ended up being extremely helpful and has continuously enabled folks like me to reach their goals. Your personal helpful tutorial entails much a person like me and especially to my mates. Regards; from all of us.

  5. Thank you so much for giving everyone an exceptionally pleasant chance to read critical reviews from this blog. It is always very useful and also jam-packed with a good time for me personally and my office friends to visit your web site at the very least 3 times in 7 days to study the newest guidance you have. And definitely, I am just actually fascinated with all the tremendous secrets you serve. Some 2 ideas in this post are undeniably the best we’ve had.

  6. A lot of thanks for all your effort on this web site. My daughter takes pleasure in conducting investigations and it’s really obvious why. My spouse and i hear all concerning the lively way you give important ideas on your website and as well cause contribution from other ones on the concept so our own child is actually starting to learn so much. Enjoy the rest of the year. You have been doing a fabulous job.

  7. I simply wanted to construct a brief note to be able to express gratitude to you for all of the precious ways you are giving at this website. My incredibly long internet look up has now been honored with reputable strategies to talk about with my good friends. I ‘d say that many of us site visitors are unequivocally blessed to exist in a superb community with very many perfect professionals with helpful secrets. I feel somewhat lucky to have discovered your entire site and look forward to really more thrilling moments reading here. Thank you once again for all the details.

  8. I would like to point out my appreciation for your generosity giving support to people who have the need for help on the theme. Your very own dedication to passing the solution all through came to be especially useful and has specifically helped guys and women much like me to get to their targets. The helpful facts can mean much a person like me and far more to my office workers. With thanks; from all of us.

  9. I simply desired to appreciate you once again. I’m not certain the things I could possibly have implemented without the tips and hints contributed by you about such topic. It truly was an absolute frustrating situation for me, but considering this specialized style you treated the issue took me to weep for gladness. I’m happy for your guidance and even pray you are aware of an amazing job you are always carrying out instructing the others by way of your website. I know that you haven’t got to know all of us.

Comments are closed.

Translate »