विद्यालयों में प्रार्थना के खिलाफ डाली याचिका, जानिए प्रार्थना कितनी उपयोगी है

30 जनवरी  2019
*🚩देश के केंद्रीय विद्यालयों में प्रात:कालीन प्रार्थना संस्कृत और हिंदी में पढ़ी जाती हैं । इस प्रार्थना का संस्कृत भाग उपनिषद्, महाभारत आदि ग्रंथों की शिक्षाओं पर आधारित होता हैं जैसे “असतो मा सद्गमय तमसो मा ज्योतिर्गमय”  तथा “दया कर दान विद्या का हमें परमात्मा देना” आदि । मध्य प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति ने याचिका डाली है कि केंद्रीय विद्यालय में पढ़ी जाने वाली प्रार्थनाओं में किसी भी प्रकार के धार्मिक निर्देश नहीं दिए जा सकते । इसलिए इन्हें प्रार्थनाओं में से हटा देना चाहिए ।*
*🚩नास्तिक अथवा कम्युनिस्ट मानसिकता वाले इस व्यक्ति को धर्म की मुलभुत परिभाषा भी नहीं मालूम । यह व्यक्ति तो केवल कार्ल मार्क्स के धर्म अफीम है कि रट तक ही सीमित हैं । जिसे यह धर्म समझ रहा है वह धर्म नहीं मज़हब हैं । संस्कृत में वेद, उपनिषद् आदि ग्रन्थ केवल हिन्दू समाज के नहीं अपितु समस्त मानव समाज को दिशा निर्देश देने वाले ग्रन्थ हैं । ये ग्रन्थ समस्त प्राणिमात्र के प्रति दयाभाव दिखाने और समस्त विश्व को एक परिवार के समान मानने का उपदेश देते हैं । वेद आदि ग्रन्थ की रचना जिस काल में हुई तब न तो देश आदि की सीमाएं थी,  न ही हिन्दू-मुस्लिम आदि थे । वेद केवल मानवधर्म का प्रतिपादक है । मत-मतान्तर आदि तो मानव समाज की देन हैं, जबकि वेद ईश्वर का शाश्वत ज्ञान है । आज समाज में नैतिक मूल्यों का जिस तेजी से अवमूल्यन हो रहा है ।  उसका मुलभुत कारण अध्यात्म विद्या से अनभिज्ञता और अज्ञानता है । इस अज्ञानता का उपचार धर्मग्रंथों की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार हैं । जिससे कि युवा पीढ़ी को सदाचारी बनाया जा सके ।*
*🚩हमारे पाठयक्रम में नैतिक मूल्यों को वर्तमान में ही कोई वरीयता नहीं मिलती । जो थोड़ी बहुत शिक्षाओं का प्रचार हो रहा हैं । उसे भी अनाप-शनाप बहाने बना कर रोकने की पूरी तैयारी हैं । याचिकाकर्ता का कहना है कि इन प्रार्थनाओं से मानसिक विकास रुक जाता हैं, जिससे भविष्य में वैज्ञानिक बुद्धि के विकास में रूकावट होगी ।  उक्त महोदय से पूछना चाहेंगे कि क्या वह यह बताएँगे कि क्या कोई भी आधुनिक मशीन यह सीखा सकती है कि हमें चरित्रवान होना चाहिए ।  हमें माता-पिता की सेवा करनी चाहिए । हमें अभावग्रस्त प्राणिमात्र की सहायता करनी चाहिए । हमें किसी को दुःख नहीं देना चाहिए । हमें किसी का शोषण नहीं करना चाहिए । हमें सत्य बोलना चाहिए-असत्य नहीं बोलना चाहिए । हमारा जन्म किसलिए हुआ है ? हमारे जीवन का उद्देश्य क्या है ? नहीं । मानव जीवन से सम्बंधित एक भी समस्या का कोई भी समाधान एक मशीन से नहीं हो सकता। इससे तो यही सिद्ध हुआ कि केवल भौतिक प्रगति मनुष्य के जीवन की सभी समस्याओं के समाधान में असक्षम है । आध्यात्मिक ज्ञान में इन शंकाओं का समाधान हैं । मगर अपने दुराग्रह के चलते उन्हें मानने को,उन्हें अपनाने को ये महोदय तैयार नहीं हैं । उलटे अपनी इस दुराग्रही सोच को अन्यों पर थोपना भी चाहते हैं । धर्म संस्कृत भाषा का शब्द है । जोकि धारण करने वाली ‘धृ’ धातु से बना हैं । “धार्यते इति धर्म:” अर्थात जो धारण किया जाये वह धर्म है अथवा लोक परलोक के सुखों की सिद्धि के हेतु सार्वजानिक पवित्र गुणों और कर्मों का धारण व सेवन करना धर्म है । दूसरे शब्दों में यह भी कह सकते है कि मनुष्य जीवन को उच्च व पवित्र बनाने वाली ज्ञानानुकुल जो शुद्ध सार्वजानिक मर्यादा पद्यति है। वह धर्म है। धर्म और मत/मज़हब में भेद को इस लेख के माध्यम से जाने ।*
*🚩 1. धर्म और मज़हब समान अर्थ नहीं है ।  और न ही धर्म ईमान या विश्वास का प्राय: है ।*
*2. धर्म क्रियात्मक वस्तु है।  मज़हब विश्वासात्मक वस्तु है।*
*🚩3. धर्म मनुष्य के स्वभाव के अनुकूल अथवा मानवी प्रकृति का होने के कारण स्वाभाविक है।  और उसका आधार ईश्वरीय अथवा सृष्टि नियम है। परन्तु मज़हब मनुष्य कृत होने से अप्राकृतिक अथवा अस्वाभाविक है। मज़हबों का अनेक व भिन्न-भिन्न होना तथा परस्पर विरोधी होना उनके मनुष्य कृत अथवा बनावती होने का प्रमाण हैं।*
*4. धर्म के जो लक्षण मनु महाराज ने बतलाये है । वह सभी मानव जाति के लिए एक समान है और कोई भी सभ्य मनुष्य उसका विरोधी नहीं हो सकता । मज़हब अनेक हैं ।  और केवल उसी मज़हब को मानने वालों द्वारा ही स्वीकार होते हैं। इसलिए वह सार्वजानिक और सार्वभौमिक नहीं है। कुछ बातें सभी मजहबों में धर्म के अंश के रूप में है।  इसलिए उन मजहबों का कुछ मान बना हुआ है।*
*🚩5. धर्म सदाचार रूप है।  अत: धर्मात्मा होने के लिये सदाचारी होना अनिवार्य है। परन्तु मज़हबी अथवा पंथी होने के लिए सदाचारी होना अनिवार्य नहीं है। अर्थात जिस तरह तरह धर्म के साथ सदाचार का नित्य सम्बन्ध है।  उस तरह मजहब के साथ सदाचार का कोई सम्बन्ध नहीं है । क्यूंकि किसी भी मज़हब का अनुनायी न होने पर भी कोई भी व्यक्ति धर्मात्मा (सदाचारी) बन सकता है। परन्तु आचार सम्पन्न होने पर भी कोई भी मनुष्य उस वक्त तक मज़हबी अथवा पन्थाई नहीं बन सकता । जब तक उस मज़हब के मंतव्यों पर ईमान अथवा विश्वास नहीं लाता । जैसे कि कोई कितना ही सच्चा ईश्वर उपासक और उच्च कोटि का सदाचारी क्यों न हो, वह जब तक हज़रत ईसा और बाइबिल अथवा हजरत मोहम्मद और कुरान शरीफ पर ईमान नहीं लाता तब तक ईसाई अथवा मुसलमान नहीं बन सकता ।*
*🚩6. धर्म ही मनुष्य को मनुष्य बनाता है अथवा धर्म अर्थात धार्मिक गुणों और कर्मों के धारण करने से ही मनुष्य मनुष्यत्व को प्राप्त करके मनुष्य कहलाने का अधिकारी बनता है। दूसरे शब्दों में धर्म और मनुष्यत्व पर्याय है। क्यूंकि धर्म को धारण करना ही मनुष्यत्व है। कहा भी गया है- खाना,पीना,सोना,संतान उत्पन्न करना जैसे कर्म मनुष्यों और पशुओं के एक समान है। केवल धर्म ही मनुष्यों में विशेष है। जोकि मनुष्य को मनुष्य बनाता है। धर्म से हीन मनुष्य पशु के समान है। परन्तु मज़हब मनुष्य को केवल पन्थाई या मज़हबी और अन्धविश्वासी बनाता है। दूसरे शब्दों में मज़हब अथवा पंथ पर ईमान लेन से मनुष्य उस मज़हब का अनुनायी अथवा ईसाई अथवा मुस्लमान बनता है।  नाकि सदाचारी या धर्मात्मा बनता है।*
*🚩7. धर्म मनुष्य को ईश्वर से सीधा सम्बन्ध जोड़ता है और मोक्ष प्राप्ति निमित धर्मात्मा अथवा सदाचारी बनना अनिवार्य बतलाता है।  परन्तु मज़हब मुक्ति के लिए व्यक्ति को पन्थाई अथवा मज़हबी बनना अनिवार्य बतलाता है। और मुक्ति के लिए सदाचार से ज्यादा आवश्यक उस मज़हब की मान्यताओं का पालन बतलाता है। जैसे अल्लाह और मुहम्मद साहिब को उनके अंतिम पैगम्बर मानने वाले जन्नत जायेगे। चाहे वे कितने भी व्यभिचारी अथवा पापी हो जबकि गैर मुसलमान चाहे कितना भी धर्मात्मा अथवा सदाचारी क्यूँ न हो ।  वह दोज़ख अर्थात नर्क की आग में अवश्य जलेगा ।  क्यूंकि वह कुरान के ईश्वर अल्लाह और रसूल पर अपना विश्वास नहीं लाया है ।*
*🚩8. धर्म में बाहर के चिन्हों का कोई स्थान नहीं है।  क्यूंकि धर्म लिंगात्मक नहीं हैं -न लिंगम धर्मकारणं अर्थात लिंग (बाहरी चिन्ह) धर्म का कारण नहीं है। परन्तु मज़हब के लिए बाहरी चिन्हों का रखना अनिवार्य है। जैसे एक मुस्लमान के लिए जालीदार टोपी और दाड़ी रखना अनिवार्य है।*
*🚩9. धर्म मनुष्य को पुरुषार्थी बनाता है।  क्यूंकि वह ज्ञानपूर्वक सत्य आचरण से ही अभ्युदय और मोक्ष प्राप्ति की शिक्षा देता है।  परन्तु मज़हब मनुष्य को आलस्य का पाठ सिखाता है क्यूंकि मज़हब के मंतव्यों मात्र को मानने भर से ही मुक्ति का होना उसमें सिखाया जाता है ।*
*🚩10. धर्म मनुष्य को ईश्वर से सीधा सम्बन्ध जोड़कर मनुष्य को स्वतंत्र और आत्म स्वालंबी बनाता है।  क्योंकि वह ईश्वर और मनुष्य के बीच में किसी भी मध्यस्थ या एजेंट की आवश्यकता नहीं बताता। परन्तु मज़हब मनुष्य को परतंत्र और दूसरों पर आश्रित बनाता है क्यूंकि वह मज़हब के प्रवर्तक की सिफारिश के बिना मुक्ति का मिलना नहीं मानता । इस्लाम में मुहम्मद साहिब अल्लाह एवं मनुष्य के मध्य मध्यस्थ की भूमिका निभाते हैं ।*
*🚩11. धर्म दूसरों के हितों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति तक देना सिखाता है ।  जबकि मज़हब अपने हित के लिए अन्य मनुष्यों और पशुओं के प्राण हरने के लिए हिंसा रुपी क़ुरबानी का सन्देश देता हैं। वैदिक धर्म के इतिहास में ऐसे अनेक उदहारण है, जिसमें गौ माता की रक्षा के लिए हिन्दू वीरों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए ।*
*🚩12. धर्म मनुष्य को सभी प्राणी मात्र से प्रेम करना सिखाता है। जबकि मज़हब मनुष्य को प्राणियों का माँसाहार और दूसरे मज़हब वालों से द्वेष सिखाता है। जिहादी आतंकवादी इस बात का सबसे प्रबल प्रमाण है।*
*🚩13. धर्म मनुष्य जाति को मनुष्यत्व के नाते से एक प्रकार के सार्वजानिक आचारों और विचारों द्वारा एक केंद्र पर केन्द्रित करके भेदभाव और विरोध को मिटाता है।तथा एकता का पाठ पढ़ाता है। परन्तु मज़हब अपने भिन्न-भिन्न मंतव्यों और कर्तव्यों के कारण अपने पृथक पृथक जत्थे बनाकर भेदभाव और विरोध को बढ़ाते और एकता को मिटाते है । संसार में धर्म के नाम पर भेदभाव एवं फुट का यही कारण है ।*
*14. धर्म एक मात्र ईश्वर की पूजा बतलाता है । जबकि मज़हब ईश्वर से भिन्न मत प्रवर्तक/मनुष्य आदि की पूजा बतलाकर अन्धविश्वास फैलाते हैं।*
*🚩धर्म और मज़हब के अंतर को ठीक प्रकार से समझ लेने पर मनुष्य अपने चिंतन मनन से आसानी से यह स्वीकार करके के श्रेष्ठ कल्याणकारी कार्यों को करने में पुरुषार्थ करना धर्म कहलाता है।  इसलिए उसके पालन में सभी का कल्याण हैं। -डॉ विवेक आर्य*
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
 🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
 🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
 🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
 🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

4 thoughts on “विद्यालयों में प्रार्थना के खिलाफ डाली याचिका, जानिए प्रार्थना कितनी उपयोगी है

  1. हिन्दू धर्म सनातन धर्म है। सभी हिन्दू धर्मान्तरण के विषय में सजग रहें।

  2. हमारी सनातन संस्कृति को चोट पहुचाने का नया तरीका है,इसके अलावा और कुछ नही है। ईसाइयों की नयी चाल है।

  3. प्रार्थना मनुष्य की श्रेष्ठता की प्रतीक है क्योंकि यह उसके और परमात्मा के घनिष्ठ संबंधों को दर्शाती है ।
    इस के खिलाफ भी अब कुछ मुर्ख याचिका डाल रहे हद है मूर्खता की !

  4. Es andhadhundh chal rari dharmantarn ko rokane ke liye sarkar no kadi kanoon banana chahiye aisi sarkar se mera parathana hai

Comments are closed.

Translate »