ऐसा क्या बड़ा होने वाला है जिसको लेकर लाखों ट्वीट हुई है ?

02 फरवरी 2020
*🚩पश्चिमी देशों में 14 फरवरी को युवक युवतियाँ एक दूसरे को ग्रीटिंग कार्डस, फूल आदि देकर वेलेन्टाइन डे मनाते हैं। यौन जीवन संबंधी परम्परागत नैतिक मूल्यों का त्याग करने वाले देशों की चारित्रिक सम्पदा नष्ट होने का मुख्य कारण ऐसे वेलेन्टाइन डे हैं जो लोगों को अनैतिक जीवन जीने को प्रोत्साहित करते हैं। इससे उन देशों का अधःपतन हुआ है। इससे जो समस्याएँ पैदा हुईं, उनको मिटाने के लिए वहाँ की सरकारों को स्कूलों में केवल संयम अभियानों पर करोड़ों डालर खर्च करने पर भी सफलता नहीं मिलती। अब यह कुप्रथा हमारे भारत में भी पैर जमा रही है।*
*🚩भारतवासी 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के दुष्परिणाम जानकर अब उन्होंने एक कैम्पियन चलाई है जिसमें भाग लेने वाले अधिकतर युवक-युवतियां ही हैं उन्होंने इस बार ठान लिया है कि 14 फरवरी को हम मातृ-पितृ पूजन मनाएंगे और वेलेंटाइन डे का बहिष्कार करेंगे।*
*🚩रविवार 2 फरवरी को #14FebDayToWorshipParents हैशटेग लेकर टॉप ट्रेंड चल रहा जिसमे लाखों ट्वीट हुई, आइये जानते हैं क्या कह रही थी जनता?*
*★रेशु लिखती है कि विदेशी गंदगी ‘वेलेंटाईन डे’ से देश के युवावर्ग का चारित्रिक पतन होते देखकर Sant Shri Asaram Bapu Ji ने करुणा करके युवावर्ग के चारित्रिक उत्थान हेतु 2006 में  #14FebDayToWorshipParents की पहल की जो अब विश्वव्यापी होकर विश्व के 167 देशों में मनाया जा रहा है।*
*★नरेश ने लिखा कि पश्चिमी संस्कृति की देन हैं वेलेंटाइन डे यह हमारी संस्कृति नही है 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाकर देश मे युवाओ का नैतिक और शारिरिक पतन होता हैं।#14FebDayToWorshipParents https://t.co/Q3C9TGarLV*
*★अश्विनी ने लिखा कि 14 feb को वैलेंटाइन जैसे कलंकित दिन को पूजनीय बनाकर Sant Shri Asaram Bapu Ji ने विश्व भर के लोगो में संस्कारों का सिंचन किया है मातृ पितृ पूजन दिवस मानवहित के लिए बहुत बड़ी सेवा है जिसके लिए समाज पूज्य बापूजी का सदैव आभारी रहेगा !https://t.co/EUJzDQu9Rk*
*★छगनलाल ने लिखा कि विश्व में बढ़ रहे वृद्धाश्रम में कई निर्दयी संतान अपने माँ, बाप को तड़पते हुये छोड़ देते हैं l इससे द्रवीभूत होकर Asaram Bapu Ji ने “मातृ पितृ पूजन दिवस” आरंभ करवाया जो विश्व का महान पर्व बन गया हैl https://t.co/2kry9CcNQS*
*★प्रीति लिखती है कि आपने अगर माता पिता की सेवा नही की, उन्हें भुलाया है तो आपकी तरक्की की कोई कीमत नही है फिर। दैवीय प्रेम केवल माता पिता देते हैं। अपनाइए मातृ पितृ पूजन दिवस।  https://t.co/qSL3drOWtv*
*★हिना ने लिखा कि माता पिता को वृद्धाश्रम में भेजकर उन्हें बेसहारा बनाना यह भारत के संस्कार नही है । अपितु श्रवण कुमार की तरह माता पिता की सेवा करना ये भारत के संस्कार है । तो आइए 14 फरवरी को बनाये MPPD।#14FebDayToWorshipParents  https://t.co/6W8qcrDysi*
*★उर्मिला लिखती है कि हमारे देश की संस्कृति को पश्चिमी संस्कृति के ग्रहण से बचाने के लिए Sant Shri Asaram Bapu Ji के द्वारा  #14FebDayToWorshipParents जैसे महान पर्व का शुभारंभ किया गया हैhttps://t.co/dQclsaHmzI*
*★केशव ने लिखा कि वर्तमान समय में युवा वर्ग अपने माता-पिता का तिरस्कार कर उन्हें वृद्धाश्रम में छोड़ देते हैं, साथ ही आज के युवा पाश्चात्य सभ्यता को अपनाते दिख रहे हैं। मगर इस तरह के पूजन के आयोजन से बच्चों में अपने माता पिता के प्रति संस्कारों का सृजन होगा।*
*★देवांग ने लिखा कि माता पिता अपनी संतानों के लिए लिए धरती पर साक्षात भगवान होने चाहिए, अगर कोई व्यक्ति मंदिर ना भी जाए तो कोई बात नहीं लेकिन कभी अपने माता पिता का अपमान ना करें उसी से भगवान खुश जाते हैं।#14FebDayToWorshipParents  https://t.co/5zExHFnAby*
*★सत्य प्रकाश ने लिखा कि श्रवण कुमार ने त्रेतायुग में माता पिता की सेवा की तो आज कलयुग में भी उनकी मिसाल दी जाती हैं।  #14FebDayToWorshipParents जिन्होंने देश के सभी युवाओं में श्रवण कुमार जैसे संस्कार देने के लिए मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने की शुरुआत की। https://t.co/gj2jCo4MLO*
*🚩यहाँ आपको कुछ ही ट्वीट बताई गई लेकिन रविवार को #14FebDayToWorshipParents हैशटेग को लेकर लाख से ऊपर ट्वीट हुई थी उसमे सबको एक ही अपील की जा रही थी कि वेलेंटाइन डे हमारी संस्कृति और हमारे देश की रीढ़ की हड्डी युवाओं का पतन कर रहा है अतः इसका त्याग करें और उसदिन हमारे माता-पिता की पूजा जरूर करें।*
*🚩हमें अपने परम्परागत नैतिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए ऐसे वेलेन्टाइन डे का बहिष्कार करना चाहिए। इस संदर्भ में हिंदू संत श्री आसारामजी बापू ने एक नयी पहल की है– ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’। इसका हमे लाभ उठाना चाहिए जिसके कारण हम पतन के रास्ते से बच सकते हैं और अपने माँ-बाप की सेवा कर सकते हैं।*
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺 facebook :
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ
Translate »