आप भी अंग्रेजों वाला 1 जनवरी नववर्ष मना रहे हैं तो पढ़ लीजिये कविता

28 दिसंबर 2019
www.azaadbharat.org
*🚩सृष्टि का जिस दिन निर्माण हुआ था उस दिन ही चैत्री शुक्लपक्ष प्रतिपदा थी और सनातन हिंदू धर्म मे इसी दिन को नूतन वर्ष मनाया जाता है लेकिन 700 साल मुग़लों और 200 साल अंग्रेजो के गुलाम रहे जिसके कारण हम अपना नूतन वर्ष भूल गए और अंग्रेजों के नूतन वर्ष मनाने लगे, अंग्रेज गये 70 साल हो गए लेकिन उनकी शिक्षा की पढ़ाई करने के कारण मानसिक गुलामी अभी नही गई जिसके कारण अपना नूतन वर्ष हमें याद भी नही आता है।*
*🚩जो भारतीय नूतन वर्ष भूल गए हैं और अंग्रेजों वाला नया वर्ष मना रहे हैं उनके लिए कवि ने अपनी व्यथा प्रकट करते हुए एक कविता लिखी है आप भी पढ़ लीजिये…।*
New year celebration
*🚩ना सुंदर फूल खिलते हैं, ना वातावरण में महकते हैं। प्रकृति भी निस्तेज सी लगती, ना ही पक्षी चकहते हैं।। 01 जनवरी नववर्ष से हमें क्या मतलब, क्यों मनाये हम हर्ष। हम हैं सनातन संस्कृति परंपरा से, हम क्यों मनाएं ईसाई नववर्ष।।*
*🚩सबसे पहले ईसाई नववर्ष, जूलियस सीजर ने मनवाया।अंग्रेज़ों ने भारत में आकर, इस परंपरा को और चमकाया।।*
*🚩सनातन संस्कृति से ईसाई नववर्ष का, कोई सरोकार नहीं है। क्यों हो पाश्चात्य संस्कृति के पीछे अंधे, ये हमारे संस्कार नहीं हैं।।*
*🚩क्यों हो व्यसनों की तरफ आकर्षित, क्यों पीएं शराब, बियर। क्यों करें अपना नैतिक पत्तन, क्यों बोलें हैप्पी न्यू ईयर।।*
*🚩ईसाई देशों में खूब बम पटाखे फोड़ेंगे, मीडिया वाले कुछ नहीं कहेंगे। होली दीवाली में प्रदूषण देखने वाले, देखना इस पर मौन रहेंगे।।*
*🚩वास्तव में ये नववर्ष नहीं है, ये है सनातन संस्कृति पर प्रहार। समय की मांग है एकत्र हो, करो ईसाई नववर्ष का बहिष्कार।।*
*🚩चैत्र मास शुक्लपक्ष प्रतिपदा को, चलो हम नववर्ष मनाएं। रंगोली बनाएं, दीप जलाएं, घर घर भगवा पताका फहराए।। – कवि सुरेन्द्र भाई*
*🚩इस कविता के माध्यम से हमें समझना चाहिए कि अंग्रेजो के द्वारा थोपा गया नूतन वर्ष हमारा सांस्कृतिक, शारिरिक, मानसिक और सामाजिक पतन करता है जो राष्ट्र के लिए भी हानि करता है इसलिए हमें ऐसे त्यौहार से बचना चाहिए और अपने आसपास ऐसा कोई गलती से नया साल मना रहा हो तो उसको भी समझाइये कि भाई ये हमारा त्यौहार नही है हमारी संस्कृति सबसे महान है और वे नूतन वर्ष चैत्री शुक्लपक्ष प्रतिपदा को आएगा उसदिन हम सभी मिलकर धूमधाम से मनायेंगे।*
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ
Translate »