राजा दाहिर सेन ने आखिरी सांस तक घुसने नही दिया था मुगलों को, जानिए इतिहास

🚩आज बलिदान दिवस है एक ऐसे हिन्दू राजा कि जिनके बारे में इतिहासकार लिखते ही नहीं, वो चीजों को बड़ी ही मक्कारी से छिपाते है दाहिर सेन जो कि सिंधुपति थे सिन्धु राज्य के राजा थे, जिनका जन्म 663 ईसवी में हुआ था और 712 ईसवी में आज ही के दिन 20 जून को भूमि कि रक्षा करते हुए उन्होंने बलिदान दे दिया था ।
🚩आज के बलोचिस्तान ईरान कराची और पुरे सिन्धु इलाके के राजा थे दाहिर सेन, मोहम्मद के मरने के बाद सुन्नियों और शियाओं में संघर्ष शुरू हो गया कि मोहम्मद के बाद मुसलमानों का नेता कौन होगा ।
King Dahir Sen did not allow him to enter the last breath
🚩मोहम्मद के परिवार वालो को सुन्नियों ने निशाना बनाना शुरू कर दिया, अली इत्यादि कि हत्या कि गयी और मोहम्मद के कई और परिजन थे उनकी भी हत्या की गयी। मोहम्मद के कई परिजनों को सिंधुपति दाहिर सेन ने बचाया और अपने सिन्धु देश में शरण दी ।
🚩भारत मे दाहिर सेन का शायद नाम भी नही जानते होंगे कई लोग सामान्य लोग तो दूर खुद इतिहास के छात्र और कई शिक्षक भी  क्योंकि पुस्तको में नाम आता तो खतरे में आ जाती तथाकथित धर्मनिरपेक्षता क्योंकि बोलना पड़ता सच और सच मे ये भी था कि मुहम्मद बिन कासिम नाम के एक आक्रांता का भी जिक्र करना होगा जिसने अपने जीवन को लूट हत्या और बलात्कार में बिता दिया …
🚩भारत को लूटने और इस पर कब्जा करने के लिए पश्चिम के रेगिस्तानों से आने वाले मजहबी हमलावरों का वार सबसे पहले सिन्ध कि वीरभूमि को ही झेलना पड़ता था। इसी सिन्ध के राजा थे दाहरसेन जिन्होंने युद्धभूमि में लड़ते हुए प्राणाहुति दी। उनके बाद उनकी पत्नी, बहन और दोनों पुत्रियों ने भी अपना बलिदान देकर भारत में एक नयी परम्परा का सूत्रपात किया ।
🚩सिन्ध के महाराजा चच के असमय देहांत के बाद उनके 12 वर्षीय पुत्र दाहरसेन गद्दी पर बैठे। राज्य की देखभाल उनके चाचा चन्द्रसेन करते थे पर छह वर्ष बाद चन्द्रसेन का भी देहांत हो गया। अतः राज्य कि जिम्मेदारी 18 वर्षीय दाहरसेन पर आ गयी। उन्होंने देवल को राजधानी बनाकर अपने शौर्य से राज्य कि सीमाओं का कन्नौज, कंधार, कश्मीर और कच्छ तक विस्तार किया।
🚩राजा दाहरसेन एक प्रजावत्सल राजा थे। गौरक्षक के रूप में उनकी ख्याति दूर-दूर तक फैली थी। यह देखकर ईरान के शासक हज्जाम ने 712 ई. में अपने सेनापति मोहम्मद बिन कासिम को एक विशाल सेना देकर सिन्ध पर हमला करने के लिए भेजा। कासिम ने देवल के किले पर कई आक्रमण किये पर राजा दाहरसेन और हिन्दू वीरों ने हर बार उसे पीछे धकेल दिया।
🚩सीधी लड़ाई में बार-बार हारने पर कासिम ने धोखा किया। 20 जून 712 ई. को उसने सैकड़ों सैनिकों को हिन्दू महिलाओं जैसा वेश पहना दिया। लड़ाई छिड़ने पर वे महिला वेशधारी सैनिक रोते हुए राजा दाहरसेन के सामने आकर मुस्लिम सैनिकों से उन्हें बचाने की प्रार्थना करने लगे। राजा ने उन्हें अपनी सैनिक टोली के बीच सुरक्षित स्थान पर भेज दिया और शेष महिलाओं कि रक्षा के लिए तेजी से उस ओर बढ़ गये जहां से रोने के स्वर आ रहे थे।
🚩इस दौड़भाग में वे अकेले पड़ गये। उनके हाथी पर अग्निबाण चलाये गये जिससे विचलित होकर वह खाई में गिर गया। यह देखकर शत्रुओं ने राजा को चारों ओर से घेर लिया। राजा ने बहुत देर तक संघर्ष किया पर अंततः शत्रु सैनिकों के भालों से उनका शरीर क्षत-विक्षत होकर मातृभूमि की गोद में सदा के लिये सो गया। इधर महिला वेश में छिपे मुस्लिम सैनिकों ने भी असली रूप में आकर हिन्दू सेना पर बीच से हमला कर दिया। इस प्रकार हिन्दू वीर दोनों ओर से घिर गये और मोहम्मद बिन कासिम का पलड़ा भारी हो गया।
🚩राजा दाहरसेन के बलिदान के बाद उनकी पत्नी लाड़ी और बहन पद्मा ने भी युद्ध में वीरगति पाई। कासिम ने राजा का कटा सिर, छत्र और उनकी दोनों पुत्रियों (सूर्या और परमाल) को बगदाद के खलीफा के पास उपहारस्वरूप भेज दिया। जब खलीफा ने उन वीरांगनाओं का आलिंगन करना चाहा तो उन्होंने रोते हुए कहा कि कासिम ने उन्हें अपवित्र कर आपके पास भेजा है।
🚩इससे खलीफा भड़क गया। उसने तुरन्त दूत भेजकर कासिम को सूखी खाल में सिलकर हाजिर करने का आदेश दिया। जब कासिम कि लाश बगदाद पहुंची तो खलीफा ने उसे गुस्से से लात मारी। दोनों बहनें महल की छत पर खड़ी थीं। जोर से हंसते हुए उन्होंने कहा कि हमने अपने देश के अपमान का बदला ले लिया है। यह कहकर उन्होंने एक दूसरे के सीने में विष से बुझी कटार घोंप दी और नीचे खाई में कूद पड़ीं। खलीफा अपना सिर पीटता रह गया।
🚩बाद में इन दोनों बहनों कि लाशों को घोड़े में बाँध कर पूरे बगदास में घसीटा गया आज धर्म कि रक्षा के लिए पूरे परिवार को न्योछावर कर देने वाले उस महान धर्मरक्षक हिन्दू राजा दाहिरसेन को  उनके बलिदान दिवस पर बारम्बार नमन…
स्त्रोत : दैनिक भारत
🚩स्कूल, कॉलेज के पाठ्यक्रम के इतिहास में केवल लुटेरे, क्रूर, बलात्कारी मुगलों व अंग्रेजो के इतिहास ही पढ़ाया जाता है सच्चा इतिहास कभी नही पढ़ाया जाता है इसलिए हमें हमारे वीर बहादुर देशभक्तो के बारे में नही जान पाते हैं अभी सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए और सही इतिहास पढ़ाना चाहिए।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

8 thoughts on “राजा दाहिर सेन ने आखिरी सांस तक घुसने नही दिया था मुगलों को, जानिए इतिहास

  1. देश के ऐसे महान सुपुत्रो की वजह से ही हिंदू धर्म का आज भी अस्तित्व है।हम सब ऋणी है।शत शत नमन है।

  2. I really wanted to construct a small note to be able to express gratitude to you for the fabulous ways you are showing on this site. My prolonged internet search has at the end been recognized with excellent details to exchange with my great friends. I ‘d repeat that we site visitors actually are very blessed to dwell in a perfect place with very many awesome professionals with insightful opinions. I feel very fortunate to have encountered your entire web page and look forward to some more excellent times reading here. Thanks a lot again for everything.

  3. I wanted to develop a remark to be able to thank you for the remarkable information you are placing at this site. My time-consuming internet research has finally been rewarded with good content to write about with my guests. I ‘d state that that most of us website visitors actually are very blessed to live in a great community with so many lovely individuals with very beneficial principles. I feel truly grateful to have discovered your entire web pages and look forward to really more fabulous moments reading here. Thanks again for a lot of things.

  4. I and my pals ended up studying the great ideas located on your web site and so quickly got an awful feeling I never thanked the website owner for those techniques. These guys ended up consequently warmed to learn all of them and have in effect in fact been loving them. Thank you for actually being indeed thoughtful and for deciding upon variety of wonderful themes most people are really eager to understand about. Our sincere regret for not expressing gratitude to you earlier.

  5. I’m just commenting to let you be aware of what a terrific experience my friend’s girl experienced checking your webblog. She picked up some pieces, with the inclusion of how it is like to have an ideal teaching spirit to make many others effortlessly thoroughly grasp a variety of problematic matters. You undoubtedly surpassed her expectations. I appreciate you for providing the priceless, trusted, edifying and as well as fun thoughts on your topic to Jane.

  6. I precisely had to say thanks again. I am not sure what I could possibly have carried out in the absence of the actual tips contributed by you about that concern. It seemed to be a daunting difficulty for me personally, but spending time with a new professional approach you solved it made me to weep over fulfillment. I’m happy for this support and even have high hopes you comprehend what a powerful job you are always doing instructing people today through the use of your websites. I am sure you’ve never met any of us.

  7. I simply had to thank you so much yet again. I’m not certain the things that I could possibly have made to happen without these recommendations revealed by you directly on such concern. This has been a real alarming case for me, however , spending time with a new specialised mode you handled that took me to cry for joy. I’m grateful for your service and hope you realize what a great job that you’re providing instructing men and women thru your site. I am sure you’ve never met all of us.

  8. I needed to post you one very little note to finally thank you again regarding the breathtaking advice you’ve featured on this site. This is simply strangely generous of people like you giving extensively all most of us could possibly have made available as an e book in making some profit for their own end, mostly considering the fact that you might well have done it if you ever decided. These tricks as well worked to be the great way to understand that someone else have a similar eagerness just as my personal own to know significantly more regarding this issue. I think there are a lot more fun periods up front for people who check out your blog post.

Comments are closed.

Translate »