कोरोना से बचने के लिए एक किलो गौमूत्र और गोबर बिक रहा है 500 रुपये

19 मार्च 2020

*🚩देशी गाय का दूध, दही, घी, गोबर व गौमूत्र सम्पूर्ण मानव-जाति के लिए वरदानरूप हैं ।  इसी प्रकार गौमूत्र कफ व वायु के रोग, पेट व यकृत (लीवर) आदि के रोग, जोड़ों के दर्द, गठिया, चर्मरोग, कैंसर आदि सभी रोगों के लिए एक उत्तम औषधि है । गाय के गोबर में कृमिनाशक शक्ति है । जिस घर में गोबर का लेपन होता है वहाँ हानिकारक जीवाणु प्रवेश नहीं कर सकते।*

*🚩वैज्ञानिकों ने शोध किया है कि गाय के एक कंडे में देशी गाय का घी डालकर धुंआ करते हैं तो एक टन ऑक्सीजन बनता है।*

*🚩कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है तो वहीं कई देशों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। इस वायरस ने कई देशों को प्रभावित किया है तो भारत में भी इसने दस्तक दे दी है। सरकार ने भी इस वायरस को रोकने के लिए कई तरह के प्रयास शुरू कर दिए हैं । इस बीच कोरोना वायरस का ‘इलाज’ चर्चा का विषय बना हुआ है।*

*🚩लाइव मिन्ट की खबर के मुताबिक, भारत में कोरोना के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने के लिए गौमूत्र 500 रुपये लीटर और गाय का गोबर 500 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं एक दूध विक्रेता का कहना है कि पश्चिम बंगाल की राजधानी से 20 किमी दूर सड़क के किनारे उसने अपनी एक दुकान लगाई है जहां वो गौमूत्र और गोबर बेचता है।*

*🚩दूध विक्रेता मबूद अली का कहना है कि दूध की तुलना में गोबर और गौमूत्र बेचकर वह अधिक पैसे कमा रहा है । वह गौमूत्र 500 रुपये लीटर और 500 रुपये किलो गोबर बेच रहा है जिससे उसको काफी फायदा भी हुआ । उसकी दुकान राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर स्थित है । ये रोड दिल्ली और कोलकाता को जोड़ती है । उन्होंने अपनी दुकान की मेज पर गाय के गोबर और गौमूत्र के जार पैक करके रखे हैं ।*

*🚩यही नहीं, मबूद अली ने मेज पर एक पोस्टर भी चिपकाया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘गौमूत्र पि‍यें और कोरोना वायरस से बचें’। अली का दावा है कि उन्हें दिल्ली में हिंदू महासभा द्वारा आयोजित एक गौमूत्र पार्टी से ये विचार मिला ।*

*🚩अली का कहना है, ‘मेरे पास दो गायें हैं। एक भारतीय गाय और दूसरी जर्सी। मैं उनके दूध को बेचकर जीवनयापन करता हूं। जब मैंने टीवी पर गोमूत्र पार्टी देखी, तब मुझे महसूस हुआ कि मैं गोमूत्र और गोबर बेचकर अधिक लाभ कमा सकता हूं। मैं अपने व्यवसाय में गायों के हर हिस्से का उपयोग कर सकता हूं।*

*🚩हालांकि, अली के स्टाल में एक लीटर गौमूत्र और जर्सी गायों के एक किलो गोबर सस्ती दर पर उपलब्ध है । इस पर उनका कहना है कि एक जर्सी गाय भारतीय गाय की तरह शुद्ध नस्ल नहीं है इसलिए, इसके गोमूत्र भी ज्यादा मांग नहीं है।’ अली ने कहना है कि शुरुआती प्रतिक्रिया ‘अच्छी’ रही है। मैं इस व्यापार को जारी रखने की कोशिश करूंगा।’*


*🚩राज्यसभा में गिनाए गौमूत्र के फ़ायदे:*

*कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस ने राज्यसभा में भारतीय चिकित्सा पद्धति और होम्योपैथी से जुड़े दो विधेयकों पर चर्चा के दौरान कहा है कि गौमूत्र से कैंसर का इलाज संभव है और अगर हमरा पूरा देश योग करें तो स्वास्थ्य बजट आधा हो जाएगा।*

*🚩गौमूत्र से हुआ कैंंसर ठीक वहीं वह कहते हैं कि मुझे मेरठ में एक ऐसा व्यक्ति मिला, जिसने गौमूत्र के उपयोग से अपना कैंसर (Cancer) ठीक कर लिया। वह कहते हैं कि जब मैं ऐसी बात करता हूं तो मेरे बहुत अच्छे दोस्त जयराम रमेश मेरी टांग खीचने लगते हैं।*

*🚩हेल्थ बजट 50 फीसदी हो सकता है कम:* 

*फर्नाडिस ने भारतीय चिकित्सा पद्धति से जुड़े दोनों बिलों पर चर्चा के दौरान खूब जमकर योग की तारीफ की । वह कहते हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) साहब को अपना घुटना बदलना पड़ा था अगर मैं उनसे पहले मिला होता तो उन्हें वज्रासन की सलाह देता। वह कहते हैं कि भारत में हम अगर रोज योग करने लगे तो देश का 50 फीसदी हेल्थ बजट कम हो जाएगा।*

*🚩आयुर्वेद में गौमूत्र के ढेरों प्रयोग बताएं गए हैं । गौमूत्र का रासायनिक विश्लेषण करने पर वैज्ञानिकों ने पाया कि इसमें 24 ऐसे तत्व हैं जो शरीर के विभिन्न रोगों को ठीक करने की क्षमता रखते हैं । आयुर्वेद के अनुसार गौमूत्र का नियमित सेवन करने से कई बीमारियों को खत्म किया जा सकता है। जो लोग नियमित रूप से थोड़े से गौमूत्र का भी सेवन करते हैं, उनकी रोगप्रतिरोधी क्षमता बढ़ जाती है। शरीर स्वस्थ और ऊर्जावान बना रहता है।* 

*🚩वातावरण अशुद्ध होने पर कोरोना जैसे भयंकर वायरस आ जाते हैं, अगर देशी गाय के गोबर के कंडे से धुआं किया जाए तो कोरोना जैसा एक भी वायरस वातावरण में नहीं रहेगा और हमारा स्वास्थ्य उत्तम हो जाएगा जिससे देश के करोड़ों रूपये बच जाएंगे।*

*🚩आप भी देशी गाय के गौमूत्र का पान करके  और गोबर के कंडे जलाकर स्वस्थ रह सकते हैं ।*

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺 Follow on Telegram: https://t.me/azaadbharat





🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ
Translate »